Our Stories

about
about
about

HATL

23 July 2020

Meeting with Honorable State Agriculture Minister and our Area M.L.A.

बृहस्पतिवार 23 जुलाई 2020 को माननीय कृषी मंत्री और क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र नगर श्री सुबोध उनियाल जी से होटल ऐसोसिएशन तपोवन लक्ष्मण झूला के पदाधिकारियों और संरक्षक मण्डल ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह भंडारी जी से भी शिष्टाचार भेंट हुई और पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ।

इस दौरान माननीय मंत्री जी को "कोविड 19" के कारण पर्यटन और होटल व्यवसाय पर उत्पन संकट, टिहरी विकास प्राधिकरण से होटल व्यवसाईयों को होने वाली समस्या और अन्य समस्याओं जैसे कि क्षतिग्रस्त सड़कें इत्यादी से अवगत कराया गया तथा माननीय मंत्री जी द्वारा समस्या के समाधान और विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करवाने और भविष्य मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया ।

पदाधिकारियों में से अध्यक्ष श्री रवि भन्डारी जी, सचिव श्री विजेन्द्र पंवार जी, संयुक्त सचिव श्री नितिन कुलियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री पंकज शाही जी, मिडिया प्रभारी श्री प्रशान्त मैठाणी जी, मिडिया प्रभारी श्री मनीष केंतुरा जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री अनुप नेगी जी और संरक्षक मण्डल में से श्री त्रिलोक भण्डारी जी, श्री राजेश बहुगुणा जी, श्री विनोद कुलियाल जी, श्रीमती सुलोचना कपरुवाण, श्री हरि सिंह रावत जी, श्री प्रदीप कपरुवाण जी उपस्थित थे।

latest-news-hatl

HATL

22 July 2020

तपोवन लक्ष्मण झूला होटल संघ

सोमवार 20 जुलाई 2020 को ग्राम सभा तपोवन के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों के सानिध्य मे तपोवन के ऊर्जावान युवाओं के द्वारा होटल संघ का गठन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र मे स्थित होटल और होम स्टे स्वामियों के मुद्दों और समस्याओं को उठाना और उसके निस्तारण का प्रयास करना है।

संघ का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र मे पर्यटन को बढावा देना होगा । तपोवन क्षेत्र मे लगभग 350 से ज्यादा होटल और होम स्टे हैं। जिसके द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से लगभग 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होता है । सिर्फ इतना ही नही इस छोटे से क्षेत्र से राज्य और केंद्र सरकार को करोडों का राजस्व भी प्राप्त होता है ।

तपोवन 4 किलोमीटर के दायरे मे फैला एक छोटा सा क्षेत्र है। जिसमे 40 से अधिक पंजीकृत पर्यटन गतिविधियां और 350 से अधिक होटल और होम स्टे की संख्या पूरे भारत वर्ष मे अपने आप मे अद्भुत है।

हमारा मुख्य उद्देश्य सभी परिस्थितियों मे होटल/होम स्टे व्यवसाईयों की उम्मीदों, आकांक्षाओं और सरकार के मध्य एक सुगम माध्यम स्थापित करने का होगा ।

हम इस सकारात्माक कार्य की शुरुआत मे आप सबसे प्राप्त आशीर्वाद, सहयोग और उत्साहवर्धन के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं ।

हमारे द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया जा चुका है और हमारा प्रयास रहेगा कि हम सभी हितधारकों तक पहुँचकर उन्हे संघ का सदस्य बनने के लिए प्रेरित करें।

तपोवन लक्ष्मण झूला होटल संघ के पदाधिकारी निम्नवत हैं-

  • 1. अध्यक्ष - श्री रवि भंडारी
  • 2. उपाध्यक्ष - श्री नरेंद्र केंतुरा
  • 3. सचिव - श्री विजेन्द्र पंवार
  • 4. संयुक्त सचिव - श्री नितिन कुलियाल
  • 5. कोषाध्यक्ष - श्री पंकज शाही
  • 6. मीडिया प्रभारी - श्री प्रशान्त मैठाणी
  • 7. मीडिया प्रभारी - श्री मनीष केंतुरा
  • 8. कानूनी सलाहकार - श्री रघुवीर कठैत
  • 9. कानूनी सलाहकार - श्री आशिष भंडारी

Facebook