Latest News
HATL
24 August 2020
Important Notification Related to Environmental /Pollution Control Certification of Properties
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPCB) की साझेदारी में होटल एसोसिएशन तपोवन लक्ष्मणझूला (HATL) प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के सम्बन्ध में सम्पति मालिकों (होटल, योग आश्रम और धर्मशालाओं) के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है। यह शिविर 9 सितंबर 2020 से 11 सितंबर 2020 तक होटल पीपल ट्री - बद्रीनाथ रोड, तपोवन लक्ष्मणझूला में आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के मध्य रखा गया है।
सम्बन्धित होटल, आश्रम और धर्मशालाएं निम्न प्रपत्रों के (PDF format) soft copy के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें -
1. सम्पति स्वामी के आधार कार्ड की प्रति
2. सम्पति के स्वीकृत मानचित्र की प्रति
3. भूमि संबंधी पंजीकरण / खसरा / खतौनी दस्तावेजों की प्रति
4. गंगा नदी से दूरी का प्रमाणपत्र
5. पैन कार्ड
6. पर्यटन पंजीकरण प्रमाणपत्र
7. फायर प्रमाणपत्र
8. बिजली का बिल
9. होटल , धर्मशाला आश्रम के संचालित वर्ष का प्रमाण पत्र
10. प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था का विवरण
11. ई मेल आईडी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा शिविर में सभी प्रश्नों और प्रक्रिया के स्वरूपों की विस्तार से व्याख्या की जाएगी।
हरि ॐ / जय माँ गंगा
HATL
24 July 2020
होटल व्यवसाय की बेहतरी को करेंगे प्रयासः सुबोध उनियाल
ऋषिकेश। तपोवन होटल एसोसिएशन का गठन अच्छी शुरूआत है। क्षेत्र में होटल व्यवसाय की बेहतरी के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
Read moreHATL
22 July 2020
News bytes related to formation of HATL
संगठन के गठन से सम्बंधित विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित समाचार की छाया प्रतियां।
Read more